राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग के लिए आईपीएल का पिछला सीजन कुछ ख़ास नहीं रहा। लेकिन फिर भी पता नहीं क्यों उनकी टीम ने उन पर भरोसा दिखाते हुए उन्हें अगले सीजन के लिए रिटेन किया है। हाल ही में अपने बारे में और गेम को फिनिश करने पर पराग ने काफी कुछ कहा।
रियान पराग कहते हैं कि “टी20 क्रिकेट में सबसे मुश्किल काम है 6 या 7 नंबर पर बल्लेबाजी करने आना और आते के साथ ही चौके छक्के लगाना। बस कुछ ही लोगों ने इसमें महारथ हासिल की है। मैं तो कहूंगा कुछ नहीं बस एक ही आदमी इस में माहिर है”।
“वो हैं महेंद्र सिंह धोनी और मैं वही काम अपने करियर के शुरूआती स्टेज में कर रहा हूँ। मैं ये नहीं कहूंगा कि मैं इसमें एक्सपर्ट हो चुका हूँ लेकिन मैं धीरे-धीरे फिनिशिंग के बारे में अच्छे से समझ रहा हूँ और इसमें बेहतर होने की कोशिश कर रहा”।
“लोगों को जो बोलना है वो बोलते रहें लेकिन मुझे पता है कि यह कितना मुश्किल कार्य है और मेरे टीम को मुझ पर यकीन है”। रियान पराग को लगता है कि लोग बस नंबर देख कर उन्हें जज करते हैं जबकि उनकी टीम राजस्थान रॉयल्स को पता है कि वे कितने खतरनाक साबित हो सकते हैं।
रियान पराग को खुद पर पूरा विश्वास है कि आईपीएल के अगले सीजन में वह तगड़ी वापसी करेंगे और उनके आंकड़े शानदार रहने वाले हैं। अब देखना होगा कि इस बात को पराग आने वाले समय में कितना सत्य साबित कर पाने में कामयाब रहते हैं।
