पाकिस्तान की टीम के लिए अभी तक का एशिया कप का सफर अच्छा ही रहा है जहाँ वो अभी तक बस एक ही मैच हारे है और उनके फाइनल में जाने के भी आसार ज्यादा है। अभी तक उनके सभी खिलाड़ियों ने बराबर का योगदान दिया है।
हालांकि उनके कप्तान बाबर आज़म के बल्ले से भी अभी तक रन नही निकला है और उनका ये एशिया कप अभी तक खराब गया है। उनसे पाकिस्तान के फैन को काफी उम्मीदें थी और सभी उनसे बड़े पारी की आश लगाए बैठे थे क्यूंकि वो विश्व के नंबर 1 टी20 बल्लेबाज़ थे।
हालांकि इसी दौरान उनके साथी खिलाड़ी मोहम्मद रिज़वान ने पाकिस्तान की पारी को संभाला है और काफी शानदार पारी खेली और भारत के खिलाफ सुपर 4 के मुकाबले में भी एक अच्छा अर्धशतक लगाया था। वो काफी लंबे समय से टी20 में अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रहे है और अब उन्होंने एक नया मुकाम हासिल किया है।
वो अभी टी20 रैंकिंग में नंबर एक पर आगए है और उन्होंने बाबर आज़म को पीछे छोड़ दिया है। उनकी रेटिंग अब 815 हो गई है और वो बाबर आज़म से 19 पॉइंट आगे है। इसी के साथ भारतीय खिलाड़ी सूर्यकुमार को भी बड़ा झटका लगा है और वो भी दूसरे स्थान से खिसक कर चौथे स्थान पर पहुँच गए है।
