पाकिस्तान ने आज भारत के खिलाफ एशिया कप पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 142 रन बनाए जोकि एक औसत स्कोर है जहाँ भुवनेश्वर ने तीसरे ओवर में पाकिस्तान के।कप्तान बाबर आज़म का बड़ा विकेट चटका दिया था और इसके बाद पाकिस्तान को वापिस से पारी संभाली परी थी।
इसके बाद रिज़वान ने अच्छी पारी खेली और वो अपने अर्धशतक से कुछ रनो से चूक गए। हालांकि उनके आउट होने के बाद पाकिस्तान की पारी लड़खड़ा गयी थी जहाँ एक करके सारे बल्लेबाज़ आउट होते चले गए और कोलैप्स जैसा होगया था लेकिन उसके बाद धानी ने अंत मे कुछ बड़े शॉर्ट लागए और सम्मनजनक स्कोर तक पहुँचाया
इसके बाद जवाब में उतरी भारत के लिए भी शुरुआत अच्छी नही रही जहाँ के एल राहुल पहले ही ओवर अपने पहले गेंद पर आउट हो गए और वो नसीम शाह के पहले शिकार बने। इसके बाद नसीम शाह ने विराट कोहली का भी एज निकाल लिया था लेकिन बाबै आज़म ने एक मुश्किल कैच छोड़ दिया।
#Rizwan injured pic.twitter.com/7jK4V8UWri
— Soni Gupta (@SoniGup46462554) August 28, 2022
हालांकि पाकिस्तान के लिए इस मैच में एक और चिंताजनक क्षण आया था जहाँ ऐसा लगा उनके प्रमुख बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़्बान ने कीपिंग करते हुए अपने आप को चोटिल कर लिया हो। ये बात पहले ही ओवर के 6वे गेंद की है जिसमे नसीम ने एक बाहर बड़ी वाइड फेकी और उसको बचाने के लिए रिज़वान ने डाइव मारी औए जब वो खड़े हुए तो बहुत ही दर्द में महसूस कर रहे थे। ऐसा लग रहा है जैसे उ के हैमस्ट्रिंग में कुछ दिक्कत है लेकिन कुछ देर बाद वो वापिस से खड़े होगए और पाकिस्तान की टीम ने राहत की सांस ली।