पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने हाल ही में एक बड़ा बयान देते हुए सभी क्रिकेट प्रेमियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया है। मोहम्मद रिजवान ने कहा है कि बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी भारत और पाकिस्तान के बीच बाइलेटेरल सीरीज होते हुए देखना चाहते हैं।
इसके अलावा खिलाड़ियों के बारे में बात करते हुए मोहम्मद रिजवान ने कहा कि दोनों टीम के खिलाड़ी चाहते हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच नियमित रूप से क्रिकेट चलता रहे ताकि दोनों देशों के फैन्स को खुश होने की एक और वजह मिल सके।
पर इस पाकिस्तानी खिलाडी ने अफ़सोस जताया कि ऐसा चाहते हुए भी कुछ नहीं हो सकता क्योंकि ये सारी चीजें दोनों देशों की सरकार के हाथों में है और अंतिम निर्णय हमेशा उनका ही होता है। इसलिए खिलाडी इस मामले में कुछ कर ही नहीं सकते।
हाल ही में मोहम्मद रिजवान इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप खेलने गए थे जहां उनकी मुलाकात चेतेश्वर पुजारा से हुई। इन दोनों ने वहां खूब रन्स बनाए और कई बार साथ में एक टीम के लिए बल्लेबाज़ी करते हुए अच्छी साझेदारियां भी निभाने में कामयाब हुए।
इसके अलावा बैटिंग से जुड़ी बातें भी इन दोनों खिलाड़ियों के बीच खूब हुईं। भारत पाकिस्तान के बीच नियमित बाइलेटेरल सीरीज का क्या भविष्य है यह तो अभी नहीं पता लेकिन अक्टूबर में शुरू होने जा रहे टी20 विश्व कप में यह दोनों देश आपको भिड़ते हुए जरूर नजर आने वाले हैं। जिसके लिए फैन्स अभी से काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं।
