भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अर्थात बीसीसीआई ने कल बड़ी घोषणा करते हुए वर्तमान में चल रहीं टी 20 विश्वकप के बाद भारतीय टीम के अगले न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए स्क्वाड की घोषणा कर दी है। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम ने बहुत बड़े बदलवा किए है।
बीसीसीआई ने बहुत से युवा खिलाड़ियों को इन सीरीज के लिए बहुत से युवा खिलाड़ियों को टीम में शमिल किया है और विराट कोहली, रोहित शर्मा तथा केएल राहुल को बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में आराम दिया है। लेकिन ऐसे बहुत से हुनरमंद युवा खिलाड़ी भी है जो इस स्क्वाड में होने चाहिए थे लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला।
उन युवा खिलाड़ियों में से एक नाम है सरफराज खान का। सरफराज खान वर्तमान में सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेल रहे हैं। सरफराज खान का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अबतक का प्रदर्शन शानदार रहा हैं। रणजी ट्रॉफी 2021-22 में उन्होंने 122 के औसत से रन बनाए और बहुत शतक जड़े।
लेकिन उन्हें मौका नहीं मिलने पर बहुत से भारतीय क्रिकेट फैंस नाराज हुए। रॉबिन उथप्पा ने भी सरफराज को मौका नहीं मिलने पर सवाल खड़े किए। उन्होंने अपने ऑफिशियल अकाउंट से ट्वीट करते हुए कहा की “बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज की स्क्वॉड देख कर मुझे हैरानी हुई की सरफराज खान द्वारा घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद भी टीम में मौका क्यों नही मिला।”
Just seeing the india test team to Bangladesh. It’s absurd to me how #SarfarazKhan doesn’t make the cut after his performances in domestic cricket! 🤯
— Robin Aiyuda Uthappa (@robbieuthappa) October 31, 2022