लगातार बुरे फॉर्म से गुजर रहे दिग्गज भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली के समर्थन में अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा भी आ चुके हैं। रॉबिन उथप्पा ने विराट कोहली के आलोचकों पर जम कर निशाना साधते हुए यह कहा है कि वे सभी विराट कोहली को अकेला छोड़ दें।
इसके अलावा रॉबिन उथप्पा ने यह भी कहा कि विराट कोहली को यह बताने की जरुरत नहीं है कि उन्हें कैसा खेलना चाहिए और क्या करना चाहिए। वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं और अब तक 70 शतक लगा चुके हैं।
उन्हें यह पता है कि उन्हें क्या करना है और किस तरह से इस मुश्किल स्तिथि से खुद को बाहर निकालना है। हमें बस उन्हें अकेला छोड़ने की जरुरत है। इसके अलावा विराट कोहली पर भरोसा जताते हुए रॉबिन उथप्पा ने यह भी कहा है कि विराट कोहली अभी 30-35 शतक और लगाने की काबिलियत रखते हैं।
पिछले कुछ समय में कई दिग्गज खिलाड़ियों और पूर्व खिलाड़ियों ने विराट कोहली के इस मुश्किल वक़्त में उनके समर्थन में इस तरह के बयान दिए हैं। इसके अलावा कई क्रिकेट पंडित ऐसे भी हैं जिन्होंने विराट कोहली को टीम से बाहर तक करने की मांग कर दी थी।
देखना होगा कि यह दिग्गज बल्लेबाज कितनी जल्द अपने लय को दोबारा प्राप्त कर पाने में कब कामयाब होते हैं। भारतीय क्रिकेट फैंस की ख्वाहिश यही रहेगी कि कम से क़म एशिया कप और टी20 विश्व कप के प्रारंभ होने तक विराट कोहली इस समस्या का समाधान निकालने में कामयाब हो सकेंगे।