आईपीएल 2022 अब जल्द ही शुरू होने जा रहा हैं और इसमें काफी कम समय बचा हैं, हालाँकि माना ये जाता हैं की सीजन की नीव मेगा ऑक्शन में ही रख दी जाती हैं क्योकि उसी टीम के साथ आपको मैदान में उतरना होता हैं। सारी फ्रैंचाइज़ी एक धमाकेदार स्क्वाड का निर्माण करने की कोशिश करते हैं। इस बार का मेगा ऑक्शन भी कमाल का गया जहा पर कई अनुभवी और कई युवा खिलाड़ियों के पीछे फ्रैंचाइज़ीस ने जम कर बोली लगायी।
इन सब के बीच बहुत से ऐसे भी खिलाड़ी थे जो किसी भी टीम में अपनी जगह नहीं बना पाए और इस बार के ऑक्शन में वो बिना बीके ही रह गए। इन खिलाड़ियों की सूचि में सबसे हैरान करने वाला नाम सुरेश रैना का था जिनको किसी भी टीम ने उनके बेस प्राइस 2 करोड़ में भी खरीदने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। रैना आईपीएल की शुरुवात से चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे हैं और लगातार उनकी टीम के एक महत्व्पूर्ण खिलाड़ी भी रहे हैं हालाँकि इस बार चेन्नई ने भी इनको लेने की कोई मनसा नहीं दिखाई। रैना जब पहले राउंड में नहीं बीके थे तो सबको उम्मीद थी को अंतिम में वापस आयंगे जब नहीं बीके हुए खिलाड़ियों की लिस्ट फिर से आएगी मगर किसी भी टीम ने इनका नाम नहीं दिया और इसी कारण वो इस राउंड में वापस नहीं आ पाए।
चेन्नई ने इस बार भी एक दमदार टीम बना ली हैं और इस बार रॉबिन उथप्पा इस टीम में एक अहम रोल निभाएंगे। उथप्पा ने एक वार्तालाप में बताया की वो रैना के नही बीके जाने से बहुत नाराज़ हैं और उनको इस बात का दुःख भी हैं क्यूंकि वो दोनों काफी लम्बे समय तक साथ में क्रिकेट खेल चुके और वो और चेन्नई की टीम रैना को बहुत मिस करेगी। उनका कहना हैं की वो रैना के साथ उनके अंडर 19 से ही खेलते आ रहे हैं और उनका रैना से काफी ज्यादा लगाव हैं।
उथप्पा पिछले साल चेन्नई के द्वारा राजस्थान रॉयल्स की टीम से ट्रेड करके लाये गए थे और इस बार चेन्नई ने उन्हें उनके बेस प्राइस पर खरीदा।
