आईपीएल

रोबिन उथप्पा ने बताया कैसे उन्हें इस टीम से जबर्दस्ती बाहर निकाला गया था, पढ़कर किसी को भी आ जाए गुस्सा

रॉबिन उथप्पा

रोबिन उथप्पा जिन्होंने पिछले साल चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को चौथी बार आईपीएल ट्रॉफी दिलवाने में महत्वपुर्ण योगदान दिया था और इस साल भी जो इसी टीम के ओपनर के रोल के नजर आ रहे हैं, उन्होंने एक हैरान कर देने वाला खुलासा किया है।

उथप्पा ने बताया कि वह 2008 में मुंबई इंडियंस की टीम के साथ जुड़े थे और ठीक एक साल बाद 2009 में उन्हें जबर्दस्ती टीम से बाहर निकलने के लिए मजबूर किया गया। उन्होंने कहा कि मुंबई इंडियंस में से किसी ने उन्हें ट्रांसफर पेपर्स को साइन करने को कहा और उस शख्श ने आगे उनसे ये भी कहा कि अगर वो इन पेपर्स पर साइन नहीं करते तो उन्हें अगली बार से टीम के प्लेइंग 11 में जगह नहीं दी जायेगी। उथप्पा ने इन बातों का जिक्र भारतीय गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन के यूट्यूब शो में किया, उथप्पा ने आगे यह भी बताया कि इस घटना के बाद वह आरसीबी की टीम के साथ जुड़े थे और उस दौरान वह डिप्रेशन से जूझ रहे थे और उनकी जिंदगी ठीक-ठाक नहीं चल रही थी

बाद में रोबिन उथप्पा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स जैसी टीमों के लिए खेले। 2014 में उथप्पा की टीम केकेआर आईपीएल की ट्रॉफी जीतने में कामयाब हुई और उस सीज़न रोबिन उथप्पा ऑरेंज कैप पर कब्ज़ा करने में भी सफल रहे थे, फ़िलहाल रोबिन उथप्पा चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के सदस्य हैं जिसने पिछले साल अपनी चौथी आईपीएल ट्रॉफी जीती थी पर इस साल काफी संघर्ष करती नजर आ रही है।

आशा करते हैं कि उथप्पा इस साल भी बल्ले से अपनी टीम के लिए कुछ वैसा ही कमाल करें जैसा उन्होंने पिछले साल किया था।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top