कल जब भारत और बांग्लादेश की टीमें दूसरे एकदिवसीय मैच में एक-दूसरे से टकराईं तो कुछ ऐसा हुआ जिसकी कल्पना किसी भारतीय क्रिकेट फैन ने नहीं की होगी। बांग्लादेश की टीम ने इस मैच में भी भारत को मात देकर एकदिवसीय सीरीज पर कब्ज़ा कर लिया।
हालांकि कल के मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने जख्मी अंगूठे के बावजूद जो अर्धशतकीय पारी खेली उसकी तारीफ हर कोई कर रहा है। वह कल 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और मात्र 28 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली।
हालांकि उनकी यह पारी बेकार चली गई। इसी विषय पर बात करते हुए भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने एक बड़ा बयान दे दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर वह 9वें नंबर की जगह 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आ जाते तो टीम के लिए ज्यादा अच्छा होता।
“जब रोहित शर्मा ने यह फैसला कर ही लिया था कि उन्हें चोटिल अंगूठे के साथ बल्लेबाजी करनी है तो वह पहले क्यों नहीं आए। अगर वह ऐसा करते तो इस बात की ज्यादा संभावना थी कि हम यह मैच जीत कर सीरीज बचा सकते थे”।
गावस्कर ने यह भी कहा है कि रोहित शर्मा के स्किल और क्षमता के बारे में सभी को मालूम है पर उनका एक यह सामान्य फैसला टीम इंडिया के बड़े काम आ सकता था। आपको बता दें कि भारत के इस हार के बाद पूरे क्रिकेट जगत में टीम का मजाक बनाया जा रहा है।