इंडिया टीम इंग्लैंड के दौरे पर है और आज ओडीआई सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है जिसमे रोहित शर्मा ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया। इस मैच मे भारत के स्टार बल्लेबाज कोहली चोट के कारण उपलब्ध नही थे।
इसी कारण टीम ने श्रेयस अय्यर को टीम मे शामिल किया और वो ही नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी करेंगे। भारतीय टीम ने पहले गेंदबाज़ी करते हुए इंग्लैंड के बल्लेबाजो की कमर तोड़ दी। इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज़ ज्यादा देर तक क्रीज़ पर ठीक नही पाया।
टॉप 4 मे से 3 बल्लेबाज़ शून्य पर आउट हुए और टीम ने कभी भी गाड़ी नही पकड़ी। एक-एक करके सारे बल्लेबाज़ आउट होते चले गए। इसी कारण टीम मात्र 110 रन ही बना पाई जहाँ बुमराह ने 6 वीकेटे चटकाई वही शमी ने भी तीन विकेट लिए। ये इंग्लैंड का भारत के खिलाफ सबसे कम स्कोर था।
चेज़ करते हुए दोनों ओपनर ने तगड़ी बल्लेबाज़ी की और बिना विकेट खोए हुए उन्होंने 111 के लक्ष्य को 18.4 ओवरो मे हासिल कर लिया। ये भारत का इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट से पहले जीत थी। दोनो ओपनर ने इंग्लैंड को मैच मे वापसी करने का मौका ही नही दिया। इसी के साथ उन्होंने एक नया रिकॉर्ड हासिल किया। वो ओडीआई मे 5000 रन जोड़ने वाले चौथे जोरीदारी बने है। वो काफी सलंबे समय से एक साथ खेलते आ रहे है।