भारत और पाकिस्तान के बीच आज एशिया कप में सुपर 4 का मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुबमन गिल ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुलाई की और उन्हें छठी का दूध याद दिला दिया। शुरआती ओवर्स से ही दोनो खिलाड़ियों ने अपने इरादे साफ कर दिए थे।
दोनो ने मिलकर पहले विकेट के लिए सिर्फ 17 ओवर में 121 रनो की साझेदारी की और अर्धशतक जड़े। रोहित शर्मा और गिल दोनो ही बल्लेबाज पीछले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ पूरी तरह फ्लॉप रहे थे लेकिन इस मैच में दोनो ने अपनी फॉर्म का नजारा दिखाते हुए दमदार वापसी की।
रोहित शर्मा ने 4 छक्के और 6 चौके जड़ते हुए 49 गेंदों में 56 रन जड़े। वही शुबमन गिल ने भी 52 गेंदों में 58 रनो की पारी खेलते हुए एक मजबूत शुरुआत अपनी टीम को दिलाई। दोनो बल्लेबाजों के इस प्रदर्शन को देख फैंस भी काफी उत्सुक हुए। वही बाबर आजम की तरफ से आज के मैच में एक बड़ी गलती देखने को मिली।
बहुत से क्रिकेट एक्सपर्ट्स के अनुसार बाबर आजम ने आज टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का गलत फैसला ले लिया है क्योंकि यह पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी है। अब ऐसे में यह देखने लायक होगा की आगे के मैच में बाकी खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करते है और अंत में कौनसी टीम बाजी मारती है।