ऑस्ट्रेलिया ने भारत को अभी 3 मुकाबलो की सीरीज में 2-1 से मात देकर इतिहास रचा है। भारत ने भारत मे पूरे 4 साल के बाद कोई वनडे सीरीज गवाई है। ऑस्ट्रेलिया ने ही भारत को अंतिम बार एक वनडे सीरीज में मात दिया था और उसके बाद अब ऑस्ट्रेलिया ने ही भारत को वनडे सीरीज में मात दी है।
ऑस्ट्रेलिया ने कल के काफी करीबी मुकाबले में भारत को हराया है और 21 रनो से इस मुकाबले में जीत अपने नाम करी है। ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ों ने भारत के बल्लेबाजो को बांध कर रखा था और इसी कारण भारत को अंत मे जाकर हार का सामना करना पड़ा।
इस मुकाबले में एक बार और भारत के मिडल आर्डर बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव एक बार और फ्लॉप रहे। वो इस मैच में गोल्डन डक पर आउट हो गए और इस सीरीज में वो लगातार तीसरी बार गोल्डन डक पर आउट हुए हैं। ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड हासिल करने वाले वो मात्र एकलौते बल्लेबाज़ है।
उनके इस प्रदर्शन के कारण उनकी काफी आलोचना हो रही है लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें बैक किया है। उन्होंने बयान देते हुए कहा उन्होंने इस सीरीज में मात्र 3 गेंद ही खेली है। उन्होंने बताया कि वो स्पिन अच्छा खेलते है और उन्होंने ये बात पहले साबित की है। रोहित शर्मा ने उन्हें बैक करते हुए कहा कि ऐसी सीरीज किसी के भी साथ हो सकती है और वो अच्छी वापसी करेंगे।
