भारत और इंग्लैंड के बीच शुरू हुए एकदिवसीय सीरीज के पहले मैच में कल भारतीय टीम ने इंग्लैंड की टीम के द्वारा दिए गए 110 रनों के मामूली से लक्ष्य को 10 विकेट हाथ में रहते हुए हासिल कर लिया था और इस मैच को जीत कर एकदिवसीय सीरीज में इंग्लैंड पर 1-0 की बढ़त बना ली है।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और रोहित शर्मा अंत तक क्रीज पर डटे रहे और इस मैच को ख़त्म किया। जहाँ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 58 गेंदों में 6 चौकों और 5 छक्कों के साथ 76 रन बनाए तो वहीं उनका बखूबी साथ दे रहे बल्लेबाज शिखर धवन ने भी 4 चौकों की मदद से 54 गेंदों में 31 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया।
कल की अपनी पारी में 5 छक्के लगाने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक नया कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है जिस तक आज तक कोई भी भारतीय बल्लेबाज नहीं पहुंच सका था। रोहित शर्मा एकदिवसीय क्रिकेट के इतिहास में 250 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन चुके हैं।
उनसे पहले आज तक किसी भी बल्लेबाज ने इस आंकड़े को नहीं छुआ था जबकि भारतीय टीम के इतिहास में एक से बढ़ कर एक दिग्गज बल्लेबाज हुए हैं। अपने पहले मैच को इस तरह से हारने के बाद अब इंग्लैंड की टीम अगले 2 मैचों में पूरी जान लगाकर वापसी करने की कोशिश करती हुई नजर आने वाली है और भारतीय टीम उनके लिए पहले से ही तैयार बैठी होगी।