ऑस्ट्रेलिया की टीम अभी भारत के दौरे पर आई हुई है जहाँ टेस्ट सीरीज के बाद दोनों ही टीमो के बीच 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का आज दुसरा मुकाबला विशाखपटनम के मैदान में खेला गया है और इस मुकाबले मेभार्ट को हार का सामना करना पडा है।
ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले में भारत को काफी आसानी से एक तरफे मुकाबले में भारत को 10 विकेट से मात दी है और गेंदों के मामले में ये भारत की सबसे बड़ी हार है। ऑस्ट्रेलिया ने ये मुकाबला अपने सलामी बल्लेबाजों की मदद से मात्र 11 ओवेरो में ही जीत गया था।
इस मुकाबले के बाद टीम की काफी ज्यादा आलोचना हो रही है क्यूंकि आज के मुकाबले में कोई भी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया और सभी फैन्स अभी टीम से काफी ज्यादा नाराज़ है। इस मुकाबले में भारत के तरफ से पहले सारे बल्लेबाज़ फ्लॉप रहे और उसके बाद गेंदबाजों ने भी कुछ ख़ास नहीं किया।
मैच के बाद टीम के प्रदर्शन से कप्तान रोहित शर्मा भी नाराज़ नज़र आये और उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में अपने बयान के जरीय नाराज़गी जताई। उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा कि जब भी आप कोई मुकाबला हारते तो है तो ये निराशाजनक होता है। उन्होंने आगे कहा कि ये विकेट 117 रनों लायक नही थी लेकिन कोई भी बल्लेबाज़ कुछ ख़ास नही कर पाया और इसी कारण रन नही बन पाए।
इस मुकाबले के बारे एम् बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने ऐसे वातावरण का काफी फायदा उठाया। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को मात्र 117 रनों पर ही ऑल आउट कर दिया। इसके बाद दोनों ही सलामी बल्लेबाजों के शतक के कारण ऑस्ट्रेलिया ने 11 ओवर में ही इस मैच को 10 विकेट से अपने नाम कर लिया।