बुधवार को टाटा आईपीएल के 23वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस को लगातार पांचवी बार हार का सामना करना पड़ा। टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फैसला लेने वाली मुंबई की टीम के गेंदबाज़ उम्मीद लायक प्रदर्शन करने में असफल रहे और पंजाब किंग्स ने मुंबई के सामने 199 रनों का बड़ा लक्ष्य रख दिया जिसके जवाब में मुंबई की टीम 20 ओवरों में 186 रन ही बनाने में कामयाब हो पाई, नतीजन पंजाब की टीम ने यह मैच 12 रन से जीत लिया।
कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से कुछ अच्छे शॉट्स निकले लेकिन वह अ👇पनी पारी को बड़ा बनाने में कामयाब नहीं हो पाए, वही हाल ईशान किशन का भी हुआ। बाद में बल्लेबाजी करने आए डेवाल्ड ब्रेविस और तिलक वर्मा ने फिर मोर्चा सँभालते हुए 49 और 36 रनों की तेज पारी खेली मगर सब अंत में बेकार रहा क्योंकि मुंबई की टीम लक्ष्य तक फिर भी नहीं पहुँच सके।
मुंबई की ओर से सबसे ज्यादा प्रभावित डेवाल्ड ब्रेविस ने किया जब उन्होंने 9वें ओवर में राहुल चाहर को लगतार चार लंबे छक्के लगाए। उन्होंने दिखाया कि लोग उन्हें “बेबी एबी” ऐसे ही नहीं कहते। उनके इस बेहतरीन पारी से प्रभावित होकर खुद कप्तान रोहित शर्मा टाइमआउट के दौरान मैदान में चले आये और ब्रेविस के कंधे पर हाथ रख कर उनसे बातें की।
Thats how you appreciate young blood!
— Harsh (@harshhhhh17) April 13, 2022
BABY AB has arrived 😎 #MIvPBKS #RohitSharma #mipaltan #BabyAB #dewaldbrevis #MumbaiIndians # pic.twitter.com/srEaA1Yhd8
भले ही मुम्बई की टीम अभी तक एक भी मैच नहीं जीत पायी हो लेकिन एक बात तो तय है कि मुंबई नए-नए चैंपियंस तराश रही है और आने वाले समय में ये युवा बल्लेबाज़ मुंबई के लिए कई मैच जीतेंगे। फ़िलहाल मुम्बई अंकतालिका में सबसे नीचे मौजूद है और वहीं पंजाब किंग्स इस जीत के साथ छलांग लगा कर 3सरे स्थान पर पहुँच चुके हैं।
