भारत ने आज पहले अभ्यास मुलाबले में ऑस्ट्रेलिया को।क।काफी ही करीबी मुकाबले में मात्र 6 रन से हराया है ये उनके लिए काफी बड़ी जीत है क्यूंकि उन्होंने कमाल की वापसी करते हुए ये जीत अर्जित की थी।
भारत ने आज पहले बल्लेबाजी की थी और उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए 186 रन बना डाले थे जिसमें सूर्यकुमार और के एल राहुल के अर्धशतक शामिल थे। के एल राहुल ने 57 रन की पारी खेली थी वही सुर्या ने 50 रन बनाए थे।
टारगेट चेज़ करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के लिए शुरुआत अच्छी थी और उनके कप्तान एरोन फिंच ने आज कप्तानी पारी खेली और 74 रन बनाए लेकिन उनके पारी के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम लड़खड़ा गई।
इसी कारण वो अंत मे जाकर मात्र 6 रन से हार गए थे और भारतीय गेंदबाज़ों की जमकर तारीफ हो रही है जहाँ अंतिम 3 ओवेरो में ऑस्ट्रेलिया के 6 विकेट चटकाए थे और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजो के पास कोई भी जवाब नही था।
अंतिम ओवर में शमी ने आज कमाल के गेंदबाज़ी की।
उन्होंने लास्ट ओवर में कुल 4 विकेट लिए जिस कारण उनकी तारीफ हो रही लेकिन अभी तक इस मैच म3 उन्होंने एक भी ओवर नही डाला। मैच के बाद शमी को अंतिम ओवर देने के पीछे अभी खुद कप्तान रोहित शर्मा ने कारण बताया है।
उन्होंने कहा की शमी वापसी कर रहे है जिस कारण वो उन्हें एक ओवर देना चाहते थे ताकि उन्हें अभ्यास मिल पाए और इसी कारण उन्हें ये ओवर दिया और ताकि उन्हें चैलेंज भी मिल पाए क्यूंकि उन्हें ही आगे जाकर अहम ओवर डालने है।
