भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने आज इंदौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे ओडीआई मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करतें हुए अपने करियर का 30वा ओडीआई शतक जड़ दिया है। रोहित शर्मा ने आज शुबमन गिल के साथ मिलकर न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम आज इस मुकाबले में टी 20 के अंदाज में खेल रही थी।। इंदौर की इस स्टेडियम की छोटी बाउंड्री के कारण खिलाडिय़ों के लिए रन बनाने में आसानी हो रही थी। इसका फायदा उठाते हुए और अपनी क्लास का प्रदर्शन देते हुए रोहित शर्मा ने आज 83 गेंदों में शानदार शतक जड़ दिखाया।
रोहित शर्मा ने अपना पीछला ओडीआई शतक लगभग 3 डाल पहले जड़ा था अब इस शतक के सूखे को कप्तान ने अपने ही अंदाज में खत्म किया। रोहित शर्मा ने आज के इस मुकाबले में 85 गेंदों में 101 रन बनाए। उन्होंने 9 चौके और 6 छक्के जड़े। शतक पूरा करने के बाद वह माइकल ब्रेसवेल की गेंद पर आउट हो गए।
लेकिन इस शतक के साथ उन्होंने अपनी लय वापस हासिल कर ली। साथ हो उन्होंने रिकी पॉन्टिंग के 30 ओडीआई शतकों की बराबरी कर ली है। रोहित ने यह कारनामा 254 पारियों में कर दिखाया। वहीं शुबमन गिल ने भी अपना शतक जड़ दिया। भारतीय फैंस दोनो बल्लेबाजों की इस पारी को देख सोशल मीडिया पर खुश हो गए।
