आईपीएल का सारे फैंस बड़े ही दिनो से इंतज़ार कर रहे थे और ये पिछले महीने यानी की 26 मार्च से शुरू हुआ था जिसमे इस बार 8 टीमो की जगह 10 टीमे हिस्सा ले रही हैं क्योंकि बीसीसीआई ने इस लीग को और रोमांचक बनाने के लिए इस साल से 2 नई टीमो को जोड़ दिया हैं।
इस बार 2 नई टीमो के आने से पुराने टीमो के लिए चुनौतिया और भी बढ़ गई हैं जहाँ अब उन्हे 7 टीमो के जगह 9 टीमो से लड़ना पड़ेगा और 2 नई टीमो के कारण ही सबकी स्क्वाड पहले जैसे मजबूत नहीं रहेगी। इस बार सीजन से पहले बड़ी नीलामी हुई थी और इस बड़ी नीलामी के कारण बहुत से टीमो की बैलेंस स्क्वाड बिखर जाती हैं। मुंबई इंडियन की भी स्क्वाड पिछले साल तक दमदार थी और इस बार उनकी वो स्क्वाड बिखर गई।
मुंबई ने फिर से एक तगड़ी स्क्वाड बनाने की कोशिश करी हैं और उनकी टीम पेपर पर देखने पर ठीक ही लग रही हैं मगर ये सीजन उनके लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं जा रहा हैं जहाँ वो लगातार 5 मुकाबले हार गए हैं और अभी से ही उनके अंतिम 4 मे जाने के आसार कम लग रहे हैं हालांकि मुंबई पहले भी 5 मुकाबले हार कर प्लेऑफ मे गई हैं और एक बार तो आईपीएल जीता भी हैं।
मुंबई इंडियन अपना 5वा मुकाबला कल पंजाब किंग्स से था और इस मैच मे मुंबई ने टॉस जीत कर पंजाब किंग्स को पहले बल्लेबाजी करने का आमंत्रण दिया और पंजाब ने एक बार फिर ताबरतोड़ बल्लेबाजी करते हुए 198 रन जड़ दिए। जवाब मे मुंबई की शुरूवात इतनी अच्छी नहीं रही जहाँ उन्होंने अपने दोनो ओपनर को जल्द ही खो दिया मगर ब्रेविस और तिलक वर्मा ने अच्छी साझेदारी करके मुंबई को मैच मे बापस लाया और फिर उनके आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव ने मैच को अंतिम तक ले गए लेकिन उनके आउट होने के बाद मुंबई के लिए मैच खतम हो गया।
मुंबई इसी कारण 12 रनो से हार गई हैं और ये उनका लगातार 5वा हार था और मुंबई के लिए अब ये सीजन मे और परेशानी बढ़ रही हैं। इसी मैच के बाद मुंबई के लिए एक और बुरी खबर आई और वो ये थी की रोहित शर्मा को इस सीजन मे दूसरी बार स्लो ओवर रेट के कारण 24 लाख का फाइन लगा और सारे मुंबई के खिलाड़ियों को उनके मैच फी का 25% या 6 लाख का फाइन लगेगा। उनके लिए और परेशानी का सबक हैं की अगर ये एक और बार हुई तो रोहित शर्मा को एक मैच का बैन लगेगा और मुंबई के लिए ये और दिक्कतो का सबक हो जाएगी।