बांग्लादेश ने आज कमाल का प्रदर्शन किया है जहां भारत को आज दूसरे मुकबले में भी मात देकर उन्होंने इस श्रृंखला में 2-0 की अजय बढ़त लेते हुए इस सीरीज को अपने नाम कर लिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि 2016 से उन्होंने घर पर कोई भी घरेलू ओडीआई श्रृंखला नही गवाई है।
इस मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने सभी का दिल जीता है जहां उन्होंने चोटिल होने के बावजूद बल्लेबाज़ी की और मैच को अंतिम क्षण तक खींच कर ले गए और भारत को विजय बनाने का प्रयास किया लेकिन असफोस वो 5 रन से चूक गए।
उनको आज फील्डिंग करने के वक़्त अपने अंगूठे को घायल कर लिया था और ये घटना दूसरे ओवर में ही हुई थी जिसके बाद वो उसी वक़्त मैदान छोड़ कर बाहर गये यह और उन्होंने वापिस फील्डिंग नही की थी। उन्हें स्कैन के लिए अस्पताल भी लेकर जाया गया था।
हालांकि उन्होंने वापिस आकर बल्लेबाज़ी की और उनकी चोट दिख रही थे। वही मैच के बाद पोस्ट मैच में। उन्होंने खुद के चोट के बारे में अपडेट दिया है और कहा कि उनका अंगूठा ठीक ठाक है लेकिन उसका कंडीशन ठीक नही है लेकीन फ्रैक्चर नही था इस कारण वो बल्लेबाज़ी करने आ पाए थे।
इस मैच की बात की जाए तो मेहदी हसन में शतक की मदद से बांग्लादेश ने बोर्ड पर 271 रन जड़े थे वही भारत ने चेज़ करते हुए श्रेयस अय्यर ने 83 रन बनाए वही अक्षर पटेल ने कमाल का अर्धशतक जड़ा। इसके बाद रोहित शर्मा ने अंत मे एक तूफानी पारी खेली लेकिन वो काम न आया।
