विश्व की सबसे प्रमुख टी–20 क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज हो चुका है। इस लीग के दूसरे दिन दो मुकाबले हुए जहां पहले मुकाबले में दिल्ली कैपीटल की टीम ने मुंबई इंडियंस की टीम को एक रोमांचक मुकाबले में 4 विकेट से मात दी।
मुंबई इंडियंस जो की पिछले लगतार लगभग 10 सालो से हर बार अपनी लीग के पहले मुकाबले में हारती आई है इस बार भी मुंबई की टीम को हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में जहा एक समय ऐसा लग रहा था की मुंबई इंडियंस यह मुकाबला आसानी से जीत जाएगी तो उस समय अक्षर पटेल और ललित यादव की पारियों ने मैच के रुख पलट दिया।
वही मैच के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को एक और झटका लगा। रोहित शर्मा को दिल्ली के खिलाफ मैच के दौरान स्लो ओवर रेट अर्थात धीरे और देरी से गेंदबाजी करने के लिए आईपीएल कमेटी ने 12 लाख का फाइन लगाया।
कप्तान रोहित शर्मा को और टीम को आगे के मुकाबलों में इस बात का ध्यान रखना पड़ेगा वरना आगे के मुकाबलों में टीम के लिए एक बड़ी समस्या खड़ी हो सकती है। रोहित शर्मा इस बार लीग के पहले कप्तान बन गए है जिन पर स्लो ओवररेट के लिए फाइन लगा हो।
बीसीसीआई इन नियमो को लेकर काफी सख्त रहती है। पिछले सीजन भी बहुत सी टीमों को स्लो ओवर रेट के लिए बीसीसीआई द्वारा फाइन लगाया गया था। बीसीसीआई के नियमों के अनुसार एक आईपीएल मैच के दौरान 20 ओवर्स की एक इनिंग को खत्म करने के लिए प्रत्येक टीम को लगभग 14.11 ओवर प्रत्येक घंटे में अपनी गेंदबाजी के दौरान पूरे करने है।
