हाल ही में आईसीआईसी के प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ होने जा रहे मुकाबले के बारे में काफी कुछ कहा है। आपको यकीन नहीं होगा पर इस मैच के लिए रोहित शर्मा अभी से ही अपनी प्लेईंग 11 तय कर चुके हैं।
रोहित ने कहा है कि उन्हें लास्ट मिनट में डिसीज़न लेने पर यकीन नहीं है इसलिए वो पहले से ही लिस्ट बना लेते हैं और सामने वाले खिलाड़ी को बता भी देते हैं ताकि वह अच्छे से अपनी तैयारी कर सके। इसलिए पाकिस्तान के खिलाफ भी वो यही कर रहे हैं।
रोहित ने बताया कि उन्होंने पहले ही सभी 10 खिलाड़ियों से बात कर उन्हें इस बात की जानकारी भी दे दी है ताकि वह समय रहते अपनी कमजोरियों पर काम कर सकें। देखना होगा कि यह प्लेईंग 11 कैसी होने वाली है। पाकिस्तान के खिलाफ पिछले कुछ मुकाबलों को देखते हुए यह मैच जीतना भारतीय टीम के लिए काफी आवश्यक है।
दूसरी ओर मोहम्मद शमी का पाकिस्तान के खिलाफ खेलना मुश्किल लग रहा है। इस बात का संकेत भी स्वयं रोहित शर्मा ने ही दिया। उन्होंने कहा कि वह अब तक शमी से नहीं मिले हैं पर काफी अच्छी बातें उनके बारे में सुन रहे हैं। कल ब्रिस्बेन में इन दोनों की मुलाकात होगी।
जहां रोहित शर्मा इस बात का मुआयना करेंगे कि शमी विश्वकप के आने वाले मुकाबलों के लिए कितने तैयार हैं। जसप्रीत बुमराह और दीपक चाहर के चोटिल होकर विश्वकप से बाहर हो जाने के बाद टीम इंडिया को मोहम्मद शमी जैसे एक अनुभवी गेंदबाज की काफी ज्यादा जरुरत है।