भारतीय क्रिकेट टीम कल इस वर्ष की प्रथम ओडीआई सिरीज श्रीलंका के साथ खेलने जा रही है। यह कप्तान रोहित शर्मा का 2023 का प्रथम मुकाबला होगा और वह यह मुकाबला और सीरीज जीतने के इरादे से उतरेंगे। इसी बीच गुवहाटी में आयोजित होने वाले इस मुकाबले से पहले रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया के सवालों के जवाब दिए।
इस दौरान उन्होंने एक ऐसे सवाल का जवाब दिया जिसके बारे में सभी जानना चाहते थे। दरअसल हाल ही में कुछ रिपोर्ट्स के माध्यम से यह खबर आ रही थी की भारतीय टीम के अनुभवी खिलाड़ियों जैसे रोहित शर्मा, विराट कोहली आदि को बीसीसीआई टी 20 में अब और अवसर नही देगी और 2024 टी 20 विश्वकप के लिए हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली एक युवा टीम तैयार करेगी।
इसे लेकर जब रोहित शर्मा से उनके टी 20 करियर के भविष्य के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा की “पहली बात तो यह है की ,हमारे लिए एक के बाद लगातार सभी मैच खेलना संभव नहीं है। अलग अलग प्रारूप के खिलाड़ियों को भी आराम की जरूरत होती है। मैं भी इन्ही खिलाडिय़ों में से हूं।”
कप्तान ने आगे कहा की “अभी हमारे पास केवल 6 टी20 हैं, इनमे से 3 खेले जा चूके है। अब न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी20 बचे है। अभी मैंने टी 20 क्रिकेट को खेलना नही छोड़ा है और इस पर हम आईपीएल के बाद फैसला लेंगे।” ऐसे में यह प्रतीत होता है की रोहित शर्मा अभी 2024 टी 20 विश्वकप तक भारत के लिए टी 20 में खेलेंगे।
