ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच अभी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी चल रही रही जहा आज इस सीरीज का चौथा और अंतिम मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम के लिए जीत काफी ज्यादा जरूरी है ताकि भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना पाए।
हालांकि तीसरे मुक़ाबले में हार के बाद भारत की काफी आलोचना हुई थी और इसी कारण टीम अगले मुक़ाबले में कुछ बदलाव भी कर सकती थी। काफी एक्सपर्ट और पूर्व खिलाड़ियों ने भारत के प्रदर्शन पर सवाल उठाए थे और उस लिस्ट मे रवि शास्त्री का भी नाम था।
रवि शास्त्री ने तिसरे मुकबले के कमेंट्री के दौरान बोला था कि भरतीय टीम काफी ज्यादा अहम आत्मविश्वास मे आ गई थी और इसी कारण भारत ने मुकाबला गवाया है। उन्होंने बताया था कि भारत को थोड़ा आराम से सोच समझ कर खेलना होगा और खुद को शुरू से अच्छा खेल दिखाना होगा।
रोहित शर्मा ने बयान दिया कि आप दो मैच जीतकर रुकना नहीं चाहते हैं. यह उतना ही सरल है। निश्चित तौर पर यह सभी लोग जब अति आत्मविश्वास की बात करते हैं और विशेषकर तब जबकि वह ड्रेसिंग रूम का हिस्सा नहीं होते हैं तो उन्हें पता नहीं होता है कि ड्रेसिंग रूम में किस तरह की चर्चा हुई।
रोहित शर्मा ने बताया कि उनकी मानसिकता ऐसी रहती है कि वो हर मुक़ाबले में अपना बेस्ट दे और बेहतरीन प्रदर्शन करे। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि उन्होंने बोला कि वो हमेशा जीत के लिए ही जाते है जहां उनका ध्यान भारत को जिताने के लिए था।
