एकदिवसीय क्रिकेट

“रोहित शर्मा अच्छे टच मे दिख रहे मगर बड़ा स्कोर आया नही है” आकाश चोपड़ा ने रोहित शर्मा के पहले ओडीआई मे प्रदर्शन को लेकर करी भविष्यवाणी

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा भारतीय टीम के अब फूल टाइम कप्तान बन चुके है। वो काफी लंबे समय से भारतीय टीम के उपकतान बने हुए है। विराट कोहली ने जब टी20 की कप्तानी छोड़ी तब रोहित को टी20 का कप्तान बना दिया गया और फिर उन्हें ओडीआई और टेस्ट का भी कप्तान बना दिया गया।

वो लागतार टीम के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे और उनके नाम काफी सारे रिकॉर्ड है। उन्होंने ओडीआई मे 230 मुकाबले खेल कर 48 की औसत से 9283 रन बनाए है। उनके नाम ओडीआई मे 3 दोहरे शतक भी है जोकि सबसे ज्यादा है।

इसके साथ साथ उनके नाम टी20 क्रिकेट मे भी 3379 रन है वही अब वो टेस्ट क्रिकेट मे भी अच्छा प्रदर्शन करने लगे है। वो हाल फिलहाल मे काफी रन भी बना रहे है। पिछले कुछ मैचो मे लेकिन वो बड़े रन नही बना पा रहे है। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज मे भी वो कमाल के फॉर्म मे लग रहे थे मगर वो कोई बड़ा स्कोर नही बना पाए। उन्हें शुरुवात तो मिल जा रही है लेकिन वो इसे लंबे स्कोर में बदल नही कर पा रहे।

इसी चीज को लेकर जाने माने कमेंटेटर और एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने अपना बयान दिया है। उन्होंने अपने यूट्यूब वीडियो मे कहा कि धवन और रोहित जोकि ओपनिंग बल्लेबाज़ है वो मिलाकर इस मैच मे कुल 75 रन से ज्यादा बनाएंगे। उन्होंने कहा कि रोहित काफी अच्छे दिख रहे है और जल्द ही कोई लंबी पारी आने बाली है वही धवन को वेस्टइंडीज के दौरे के लिए कप्तान बनाया गया है और वो भी तबसे इंतेज़ार कर रहे है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top