पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने कहा है कि उन्हें लगा था रोहित शर्मा इस साल मुंबई इंडियंस की कप्तानी किरॉन पोलार्ड को सौंप देंगे और केवल बल्लेबाज़ी पर ध्यान देंगे पर ऐसा हुआ नहीं। मुंबई इंडियंस की टीम फ़िलहाल काफी मुश्किल स्तिथि में नजर आ रही है और अपने चारों मैच हारकर अंकतालिका में सबसे निचले स्थान पर मौजूद है। रोहित शर्मा अपनी बल्लेबाज़ी से उतना योगदान नहीं दे पा रहे जितना उनकी टीम को अभी ज़रूरत है।
मांजरेकर ने यह भी कहा कि जिस तरह विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ कर केवल बल्लेबाजी पर ध्यान देने का फैसला किया है ठीक वैसी ही उम्मीद उन्होंने रोहित शर्मा से भी थी। उनके हिसाब से किरॉन पोलार्ड मुम्बई की कप्तानी के बिल्कुल काबिल हैं और जब उनसे पोलार्ड के इस सीजन काफी कम रन बना पाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पोलार्ड फिर भी मुम्बई की टीम के लिए महत्वपूर्ण और कीमती हैं।
संजय मांजरेकर ने आगे रोहित शर्मा का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें ओपनर के तौर पर थोड़ा और स्वार्थी बनना पड़ेगा तभी वो अपने असली रूप में रन बना सकते हैं और मुम्बई की मदद कर सकते हैं। मुम्बई इंडियन्स का अगला मैच आज शाम को पुणे में है जहां वह पंजाब किंग्स से अपने पहले 2 अंकों के लिए 2-2 हाथ करती नजर आएगी। अब तक के हुए मैचों में मुंबई की टीम वैसा प्रदर्शन करने में बिल्कुल नाकाम रही है जैसा उनके फैंस उनसे उम्मीद करते रहे हैं। देखते हैं आज के इस मुकाबले में मुम्बई अपना खाता खोलने में सफल होती है या नहीं।
