कल भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे टी20 मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने भारत से अपनी पिछली हार का बदला लेते हुए इस 5 मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। भारतीय टीम को इस मैच में 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
भारतीय टीम को वेस्टइंडीज ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। भारतीय टीम कल बल्लेबाज़ी करते हुए संघर्ष करती हुई नजर आयी और केवल 138 रन ही बोर्ड पर लगा पायी। वेस्टइंडीज के गेंदबाज ओबेड मैककॉय ने कल 6 विकेट चटकाए।
मैच के समाप्त होने के बाद कई लोगों को भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से यह शिकायत हुई कि जब वेस्टइंडीज को अंतिम ओवर में 10 रनों की जरुरत थी तो भुवनेश्वर कुमार से गेंदबाजी करवाने की जगह आवेश खान से क्यों गेंदबाजी करवाई गयी।
इसी बात का जवाब देते हुए रोहित शर्मा ने यह कहा कि हम सभी को पता है कि भुवी क्या कर सकते हैं। वह सालों से ऐसा करते आ रहे हैं। लेकिन अगर आप अर्शदीप और आवेश खान जैसे गेंदबाजों को मौका नहीं देंगे तो आपको उनकी पूरी क्षमता का पता कभी नहीं चल पाएगा”।
इसके अलावा रोहित शर्मा ने यह भी कहा कि उन्हें सभी गेंदबाजों और टीम पर बहुत गर्व है। देखना होगा कि इस सीरीज के बचे हुए 3 मैचों में कौन सी टीम किस पर भारी पड़ती हुई नजर आती है।
