कल खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे मुकाबले में भी खेल अंतिम ओवर तक गया जहां पंजाब किंग्स की टीम ने शानदार प्रदर्शन करतें हुए मुंबई इंडियंस को मुंबई में ही अंतिम ओवर में ले जाकर 13 रनो से मात दी। इस मैच में दोनो टीमों की तरफ से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था।
वही मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में उनकी टीम की हार के लिए अर्शदीप सिंह को श्रेय दिया है। रोहित शर्मा ने मैच के बाद अर्शदीप सिंह की तारीफ करते हुए कहा की “इसका श्रेय अर्शदीप सिंह को जाता है। उन्होंने अपने अंतिम दो ओवरों में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन दिखाया।”
आपको बता दे की कल अर्शदीप सिंह ने 4 ओवरों में सिर्फ 29 रन देकर 4 विकेट झटके। उन्होंने अंतिम दो ओवरों में 3 विकेट झटके। वही अगर बात करे मैच की तो पहले बल्लेबाजी करतें हुए पंजाब किंग्स के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए 215 रनो का लक्ष्य रख दिया था। पंजाब किंग्स के लिए कप्तान सैम करन ने सर्वाधिक 55 रनो की पारी खेली।
इसके अलावा हरप्रीत सिंह में 41 और जीतेश शर्मा ने 7 गेंदों में 25 रन बनाकर शानदार फिनिश दी। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियन की टीम को अर्शदीप सिंह ने शुरुआती झटके के रूप में ईशान किशन को सस्ते में आउट कर दिया। इसके बाद कैमरून ग्रीन ने 67, रोहित शर्मा ने 44, सूर्यकुमार यादव ने 57 और टीम डेविड ने 13 गेंदों में नाबाद 25 रनो की पारियां खेली।
