आज भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा एकदिवसीय मैच खेला गया जिसे जीत कर बांग्लादेश की टीम ने इस तीन मैचों के एकदिवसीय सीरीज पर कब्ज़ा जमा लिया हैं। भारतीय टीम और विश्व भर में इनके फैन्स के लिए यह एक शर्मनाक हार है।
इस मैच में चोटिल होने के बावजूद रोहित शर्मा ने 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए साहसिक पारी खेली, उन्होंने आज 28 गेंदों में 51 रन बनाए लेकिन अंतिम समय में मैच को अपने पक्ष में ला पाने में असमर्थ रहे। जाहिर है कि इस सीरीज को गवाने के बाद वह काफी निराश और गुस्से में हैं।
मैच ख़त्म होने के बाद उन्होंने कहा है कि “हमें मध्य क्रम में और भी ज्यादा बहादुरी दिखानी होगी। बांग्लादेश के बल्लेबाज साझेदारी करने में माहिर दिखे जो कि हम बिल्कुल नहीं कर पा रहे थे। हमें इन खिलाड़ियों पर थोड़ा ध्यान देने की जरुरत है”।
“जब आप देश के लिए खेलने आते हैं तो आपको अपना शत-प्रतिशत देने की आवश्यकता होती है। हमें खिलाड़ियों के ऊपर ज्यादा दवाब पर भी गौर करना होगा क्योंकि हम ऐसे प्लेयर्स की बदौलत नहीं खेल सकते जो पूरे मन से फील्ड पर सक्रीय हैं ही नहीं”।
आपको बता दें कि बांग्लादेश की टीम ने आज 271 रनों का लक्ष्य भारत के सामने रखा था जिसके जवाब में टीम इंडिया 266 रन ही बना पाई। आज गेंदबाजों ने भी शुरुआत में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद बीच और अंतिम के ओवरों में खूब रन लुटाए।