इंडियन प्रीमियर लीग में कल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुंबई को 8 विकेट से करारी मात दी।
इस हार के बाद मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद उनके प्रमुख गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के ऊपर एक बयान दिया। कल के मुकाबले में मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी बिल्कुल विफल रही। उन्हे 148 रनो पर पहला विकेट मिला था और वह सिर्फ 2 विकेट हासिल कर पाए।
ऐसी स्थिति में भी रोहित शर्मा ने टीम में जसप्रीत बुमराह की कमी के बारे में कुछ नही कहा। उन्होंने कहा की “मैने अब पीछले 6 से 8 महीनो में जसप्रीत बुमराह के बिना खेलने की आदत डाल ली है। इंजरी को रोकना हमारे हाथ में नही है लेकिन अब किसी गेंदबाज को खड़ा होकर उनकी कमी पूरी करनी होगी।”
ऐसे में देखने लायक होगा की मुंबई इंडियंस की टीम के लिए कौनसा गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की कमी को पूरी कर सकता है। साथ ही यह भी दिलचस्प रहेगा की क्या मुंबई इंडियंस की टीम आने वाले मुकबलो में वापसी कर पाती है या नही।
