इंडियन प्रीमियर लीग के 16वे सीजन का आगाज 31 मार्च से होने जा रहा है। इस सीजन का पहला मुकाबला पीछले वर्ष की विजेता गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
यह सीजन चेन्नई सुपर के फैंस के लिए काफी खास रहने वाला है क्योंकि यह सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का अंतिम सीजन हो सकता है। चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस इस सीजन को बड़े जोर शोर के साथ एंजॉय करना चाहेंगे।
लेकिन हाल ही में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने महेंद्र सिंह धोनी के आईपीएल से सन्यास लेने पर बड़ा बयान दिया है। रोहित शर्मा ने कहा की “मैं पीछले कुछ सालो से सुन रहा हूं कि यह आईपीएल सीजन एमएस धोनी का अंतिम आईपीएल सीजन होगा। हालांकि मुझे ऐसा नही लगता है।”
रोहित शर्मा ने इसके पीछे का कारण बताते हुए कहा की “एमएस धोनी अभी पूरी तरह से फिट नजर आ रहे है और अभी उनमें दो से तीन सालों तक क्रिकेट खेलते की क्षमता है।” ऐसे में यह देखने लायक होगा की क्या महेंद्र सिंह धोनी कुछ और वर्षो तक आईपीएल में खेलते है या नही।