कल इंडियन प्रीमियर लीग के एक और रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से हुआ। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हैदराबाद की टीम को अंतिम ओवर में 14 रनो से मात देकर जीत दर्ज की।
इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस के लिए बल्ले से कैमरन ग्रीन, तिलक वर्मा और ईशान किशन जैसे बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। वही दूसरी और रिले मेरेडिथ, जेसन बेहरेंडोफ और अर्जुन तेंदुलकर ने गेंदबाजी के दम पर मैच जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
अर्जुन तेंदुलकर ने अंतिम ओवर में दबाव भरी स्थिति में 20 रन बचाकर जीतने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। वही मैच के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने एक युवा भारतीय खिलाड़ी की तारीफो के पूल बांधे और जल्द ही उन्हें भारतीय टीम में खेलते हुए देखने की बात तक कह डाली।
रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा की जमकर तारीफ की और उन्हें जल्द ही भारतीय टीम में खेलते हुए देखने की बात कह डाली। तिलक वर्मा लागातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रहे है और कल के मैच में उन्होंने 17 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्के जड़ते हुए 37 रन बनाए थे।
रोहित शर्मा ने कहा की “हमने तिलक को पिछले सीजन में देखा था। हम सब जानते हैं कि वह क्या कर सकता है। मुझे उनका दृष्टिकोण पसंद है। वह गेंदबाज नहीं खेलता, वह गेंद खेलता है। हम उन्हें कई टीमों के लिए खेलते हुए देखेंगे।” ऐसे में देखने लायक होगा की बचे हुए मुकाबलों में।तिलक कैसा प्रदर्शन करते हैं।