भारतीय टीम टी20 विश्वकप के सेमीफाइनल में जा पहुंची है और अब 10 नवंबर को यह टीम इंग्लैंड के साथ दो-दो हाथ करती हुई नजर आने वाली है। इसके मुकाबले के लिए हालांकि भारतीय फैन्स हैं तो बहुत उत्सुक पर एक विशेष चिंता उन्हें मन ही मन खाए जा रही है।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का फॉर्म इस टूर्नामेंट में बेहद निराशाजनक रहा है। इसी विषय पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने कुछ बड़े सवाल रोहित शर्मा के ऊपर खड़े कर दिए हैं और कहा है कि “हमें खुद को मूर्ख नहीं बनाना चाहिए”।
आकाश चोपड़ा का कहना है कि यदि बाबर आजम और टेम्बा बावुमा की आलोचना की जा सकती है तो फिर रोहित शर्मा की क्यों नहीं। “रोहित शर्मा के बल्ले से एक और बार रन नहीं निकले। हम सब भारतीय फैंस हैं और जब हम यह कहते हैं कि बाबर आजम और टेम्बा बावुमा रन नहीं बना रहे”।
“तो हमें यह भी कहना चाहिए कि रोहित शर्मा भी रन नहीं बना रहे। रोहित शर्मा ने 5 मैचों में एक अर्धशतक लगाया, वो भी जैसे तैसे नीदरलैंड्स के विरुद्ध। यहाँ भी आपका एक कैच छोड़ा गया तब आप इस स्कोर पर पहुँच पाए और बाद में एक शॉर्ट बॉल को पुल करने में आप विकेट गवा बैठे”।
आकाश चोपड़ा समेत भारतीय फैन्स भी इस बात को मानते हैं कि भारतीय कप्तान का खराब फॉर्म सेमीफाईनल में टीम के लिए नुकसानदेह बन सकता है। राहुल, कोहली, सूर्यकुमार यादव ये सब अपने लय में हैं लेकिन आपके कप्तान का आउट ऑफ फॉर्म होना वाकई में एक चिंता का विषय है।
