क्रिकेट खबर

“क्या खिचड़ी पक रही हैं वह मुझे पता है” कप्तान रोहित शर्मा ने साफ शब्दों में बताया की क्या विराट कोहली भारतीय टीम के ओपनिंग बल्लेबाज बनेंगे या नही

रोहित शर्मा

एशिया कप 2022 भले ही भारत के लिए यादगार नहीं रहा लेकिन यह एशिया कप भारत को जाते जाते एक ऐसी चीज दे गया जिसका सभी फैंस सालो से इंतजार कर रहे थे और वह है विराट कोहली की फॉर्म। विराट कोहली ने एशिया कप के अंतिम मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में ओपनिंग करते हुए शानदार शतक जड़ा।

वही दूसरी ओर एक सवाल हर तरफ टी 20 विश्वकप से पहले हर तरफ उठने लग गया और वह है की क्या विराट कोहली को अब से ओपनिंग करने का मौका मिलेगा। आईपीएल में भी उनका ओपनिंग करते हुए अच्छा रिकार्ड रहा है और ओपनिंग करके ही उन्होंने अपनी फॉर्म वापस हासिल की है। ऐसे में क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है की कोहली को ओपनिंग करनी चाहिए।

अब इसे लेकर जब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से सवाल पूछा गया तो उन्होंने सारी स्थिति साफ कर दी। ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मीडिया से बात की और इस दौरान उनसे इसके बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने सारी स्थिति साफ शब्दों में बता दी।

उन्होंने कहा की “विराट कोहली हमारे तीसरे ओपनर हैं। लेकिन वर्ल्ड कप मे केएल राहुल ही ओपनिंग करेगें, कई बार उनका प्रदर्शन काफी अनसुना रह जाता है। वह टीम इंडिया के लिए बेहद अहम खिलाड़ी हैं। हमारे अंदर क्या खिचड़ी पाक रही है वो हमें पता है। केएल राहुल की मौजूदगी हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है।”

इसके बाद कोहली के लिए उन्होंने कहा की “हमारे लिए विकल्प उपलब्ध होना हमेशा अच्छा होता है। हम चाहते हैं कि खिलाड़ी किसी भी स्थिति में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी करें। हम अपने सभी खिलाड़ियों की गुणवत्ता को समझते हैं और वे हमारे लिए क्या लाते हैं। विराट ओपनिंग को लेकर हमारे लिए एक विकल्प है, हम इसे हमेशा ध्यान में रखेंगे। क्योंकि हमने तीसरा ओपनर नहीं लिया है , वह इसलिए क्योंकि विराट हमारे लिए एक निश्चित विकल्प है। “

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top