भारतीय क्रिकेट टीम कल से इस साल की अपनी दूसरी ओडीआई सीरीज का आगाज कर रही है जहां वह हैदराबाद में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। इस वर्ष के ओडीआई विश्वकप को लक्ष्य बनाकर चल रही इंडियन टीम ने इस वर्ष की पहली सीरीज में श्रीलंका को क्लीन स्वीप किया।
भारतीय टीम यही प्रदर्शन न्यूजीलैंड के खिलाफ दोहराना चाहेगी। भारतीय क्रिकेट टीम के लगभग सभी खिलाड़ी अभी फॉर्म में नजर आ रहे है जिसके चलते इसकी प्रबल संभावना है की भारतीय टीम इस सीरीज में भी परचम लहराएगी। वही इस सीरीज के पहले आज कप्तान रोहित शर्मा ने मीडिया और रिपोर्टर्स से बात की और उनके सवालों के जवाब दिए।
इस दौरान उनसे ईशान किशन को लेकर सवाल पूछा गया। ईशान किशन ने साल 2022 के अंत में एक ऐतिहासिक पारी खेलते हुए बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा था जहां ईशान किशन ने 131 गेंदों में 210 रन बनाए थे। यह कारनामा कर दिखाने वाले ईशान किशन सिर्फ चौथे भारतीय खिलाड़ी बने।
लेकिन ईशान को श्रीलंका के खिलाफ ओडीआई सीरीज में मौका नही मिला था जिसे लेकर आज कप्तान से पूछा गया। कप्तान रोहित शर्मा ने यह कहा की “ईशान किशन को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में मौका मिलेगा लेकिन वह मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करेंगे। मुझे खुशी है की बंगलादेश के खिलाफ शानदार पारी के बाद उन्हे अवसर मिल रहा।”