इंडियन प्रीमियर लीग में शनिवार 9 अप्रैल को डबल हेडर मुकाबला हुआ जहा पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले वर्ष की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स और दूसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से हार का सामना करना पड़ा। आईपीएल की दोनो सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन में अपनी जीत का खाता नहीं खोल पाए।
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस में दिग्गज खिलाड़ियों के होने के बावजूद वह जीतने में असमर्थ दिख रही है। बैंगलोर के खिलाफ मुकाबले में रोहित शर्मा ने सबको तब हैरान कर दिया जब उन्होंने इस मैच के लिए टीम में सिर्फ दो विदेशी खिलाड़ियों पोलार्ड और ब्रेविस को ही प्लेयिंग 11 में शामिल किया जबकि उनके पास और भी कई विकल्प थे।
कप्तान रोहित शर्मा ने इसके पीछे की वजह बताते हुए मैच के बाद कहा की “हमने टीम का सही कॉम्बिनेशन बनाने के लिए मौजूद खिलाड़ियों में से उनमें से बेस्ट कॉम्बिनेशन को चुना। इस कारण सिर्फ 2 विदेशी खिलाड़ियों को प्लेयिंग 11 में स्थान मिला। सिर्फ 152 रनो का लक्ष्य प्रयाप्त नही था और आरसीबी के बल्लेबाजों ने भी अच्छा और समझदारी से खेला।”
अगर मैच की बात करे तो पहले गेंदबाजी करने उतरी आरसीबी ने पहले विकेट गिरने के बाद एक के बाद एक विकेट्स की लड़ी लगा दी। मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और 68 रनो की पारी खेलकर मुंबई को एक सम्मानजनक टारगेट 152 तक पहुंचाया।
इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम ने यह लक्ष्य आसानी से प्राप्त कर लिया। आरसीबी के लिए अनुज रावत ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक 66 रन बनाए। साथ ही पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 48 रनो की पारी खेली।
