भारतीय क्रिकेट टीम को आज एक रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथो 21 रनो से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही भारतीय टीम ने ओडीआई सीरीज गंवा दी। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली और भारत को भारत में हरा दिखाया।
वही इस अंतिम ओडीआई मुकाबले की बात करे तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 270 रनो का लक्ष्य रखा। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत तो अच्छी रही लेकिन कोई भी साझेदारी ज्यादा देर तक टिकने में सक्षम नहीं हो रही थी।
थोड़ी थोड़ी देर में एक के बाद एक भारत के विकेट गिर रहे थे। विराट कोहली ने भले ही अर्धशतक जड़ा लेकिन टीम को जीत तक नही पहुंचा सके। कोहली के अलावा हार्दिक पांड्या ने 40 गिल ने 37 तो वही केएल राहुल ने 32 रन बनाए लेकिन यह पारियां भारत को जीत दिलाने में सफल नही रही।
वहीं मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने भी खुलकर इस हार के पीछे की वजह बताई। रोहित शर्मा ने कहा की ” हमारे लिए लक्ष्य ज्यादा बड़ा नहीं था लेकिन हमने ढंग से बल्लेबाज़ी नही की। हमको लंबे समय तक टिककर गेम को अंत तक लेजाना था लेकिन हम ऐसा नहीं कर पाए। इस बार से दुःखी हूं लेकिन इससे सीख लेकर आगे बढ़ेंगे।”