अभी कुछ समय पहले ही सोशल मीडिया पर लोग उस वक़्त हैरानी में पड़ गए थे जब उन्होंने यह देखा कि युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री ने अपने नाम के पीछे से “चहल” सरनेम हटा लिया और “वर्मा” लगा लिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर फैन्स तरह तरह की बातें करने लग गए।
कइयों ने कहा कि अब ये दोनों जल्द ही तलाक लेने जा रहे हैं क्योंकि सरनेम हटाने का और कोई मतलब नहीं हो सकता। यह मामला इतना ज्यादा फ़ैल चुका था कि अंत में युजवेंद्र चहल और धनश्री दोनों को आगे आकर इस बात की घोषणा करनी पड़ी कि उन दोनों के बीच सब कुछ ठीक है।
फ़िलहाल युजवेंद्र चहल भारतीय टीम के साथ यूएई में हैं और कल होने जा रहे भारत बनाम पाकिस्तान मैच से पहले खूब पसीना बहा रहे हैं। कल जब भारतीय टीम प्रैक्टिस कर रही थी और तमाम पत्रकार भी वहां मौजूद थे तब रोहित शर्मा ने उन सभी से यह पूछा कि “वो कौन था जिसने चहल के निजी जीवन पर अफवाहें फैलाई थी”।
“नाम बताओ, मुझे उसे देखना है”। रोहित शर्मा के साथ उस वक्त युजवेंद्र चहल भी मौजूद थे। रोहित के इस सवाल पर वहां मौजूद पत्रकार सहम गए। एक पत्रकार ने तो यह तक कहा कि “जिसे आप ढूंढ रहे वह यहीं मौजूद है पर हम उसका नाम नहीं ले सकते”।
Rohit sharma asking to journalists : "who was the one who spread the rumors about chahal's personal life, tell his name, want to see him. "
— Johns. (@CricCrazyJ0hns) August 27, 2022
Vaibhav bhola become scared & started defending himself, said : " I didn't do "
That fear in front of captain 🔥pic.twitter.com/JnbYnXQDPX
आपको बता दें कि ऐसा अक्सर होता आया है जब सिर्फ एक इंसान के द्वारा गलत अफवाह फैलाने से किसी खिलाड़ी के जीवन पर बेवजह नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। किसी भी खिलाड़ी के निजी जीवन में क्या हो रहा है उसके बारे में बिना जाने कुछ भी कह देना बिल्कुल सही नहीं।
