टाटा आईपीएल के इस सीज़न को मुंबई इंडियंस के फैन्स कतई याद नहीं रखना चाहेंगे। 5 बार आईपीएल ट्रॉफी जीत चुकी इस टीम का इस बार प्लेऑफ में पहुंचना भी मुश्किल हो गया और यह टीम शुरुआत से ही अंकतालिका में निचले स्थान पर बनी रही।
वहीं इस टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भी एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है। आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब रोहित शर्मा पूरे सीजन में एक भी अर्धशतक लगाने में कामयाब नहीं हो पाए। किसी ने कभी शायद ही सोचा होगा कि रोहित शर्मा जैसा बल्लेबाज़ कभी अर्धशतक लगाने के लिए भी संघर्ष करता हुआ नजर आयेगा।
जो बल्लेबाज टी20 फॉर्मेट में भी बड़े आराम से शतक जड़ दिया करता था वह इस सीजन एक अर्धशतक के लिए भी तरसता रह गया। कहीं ना कहीं रोहित शर्मा का अपने काबिलियत के अनुरूप ना खेलना भी मुम्बई इंडियन्स के इस सीजन में बुरी तरह असफल होने के पीछे की बड़ी वजह रही है।
फैन्स को उम्मीदें थीं कि आज डेल्ही कैपिटल्स के विरुद्ध हो रहे मुम्बई इंडियन्स के आखिरी मैच में रोहित शर्मा अच्छा स्कोर बना कर अर्धशतक का सूखा ख़त्म करेंगे और दिल्ली की टीम द्वारा दिए गए लक्ष्य को पाने में अपने टीम की मदद करेंगे परंतु ऐसा हुआ नहीं।
रोहित शर्मा आज मात्र 2 रन ही बना पाए और नोर्खिया की गेंद पर शार्दुल ठाकुर को कैच थमा बैठे। डेल्ही कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस के सामने 159 रनों का लक्ष्य रखा है और देखना होगा कि मुंबई इस लक्ष्य को किस तरह से हासिल कर पाती है।