टी20 विश्वकप कल से शुरू होने जा रहा है और भारतीय टीम का पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ 23 अक्टूबर को होने जा रहा है। इस विश्वकप में भारतीय टीम के ऊपर पहले से ही कई चुनौतियां हैं। जसप्रीत बुमराह, रविन्द्र जडेजा और दीपक चाहर इस विश्वकप से बाहर हो चुके हैं।
जिसका प्रभाव टीम इंडिया के प्रदर्शन पर अवश्य नजर आएगा। बुमराह को विश्व के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक माना जाता है और उनका ना होना फैन्स और टीम दोनों के लिए निराशाजनक है परंतु इस मामले में कुछ किया भी नही जा सकता।
उनके बारे में बात करते हुए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने काफी कुछ कहा है। रोहित शर्मा ने कहा कि बुमराह की गौरमौजूदगी से उनकी कमी तो जरूर खलेगी पर उनका आराम करना और खुद को ठीक करना हमारे लिए ज्यादा आवश्यक है।
“वह बस 27-28 साल के हैं और अभी उनके पास काफी समय है। वह भारत को कई मैच जिता चुके हैं और आने वाले समय में भी वह ऐसा कई दफा करेंगे। हमने कई विशेषज्ञों से बात की और उन्होंने हमें जल्दबाजी कर कोई रिस्क ना लेने को कहा है”।
देखना होगा कि भारतीय टीम बिना जसप्रीत बुमराह के विश्वकप में कैसा प्रदर्शन कर पाती है। इसके अलावा कौन सा ऐसा गेंदबाज है जो कि बुमराह की गैरमौजूदगी में उनकी कमी को पूरा करते हुए शानदार गेंदबाजी कर पाने में कामयाब होता है।