भारतीय क्रिकेट टीम को आज न्यूजीलैंड के खिलाफ ओडीआई सीरीज के प्रथम मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में अगले ओडीआई विश्वकप जो की भारत में आयोजित होने जा रहा है को लेकर भारतीय टीम को अपनी ओडीआई स्क्वॉड और मजबूत करनी होगी।
हालांकि इस सीरीज में भारत के प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। इस सीरीज के लिए कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। ऐसे में ओडीआई विश्वकप की तैयारी को लेकर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के बचपन के कोच ने टीम को अपनी इस रणनीति के लिए लतेड़ा है।
रोहित ले बचपन के कोच दिनेश लाड ने टीम मैनेजमेंट द्वारा खिलाड़ियों को वर्कलॉड के बहाने आराम देने के लिए खरी खरी सुनाई है। उन्होंने कहा की ” पिछले सात-आठ महीनों से हमारी टीम स्थिर नहीं है। अगर हम विश्व कप की तैयारी कर रहे हैं तो टीम में स्थिरता जरूरी है। कभी पारी का आगाज कोई करने आ रहा है, कभी कोई गेंदबाजी करने आ रहा है। दुनिया में हर कोई खेल रहा है और आप वर्कलोड का बहाना नहीं दे सकते हैं।”
उन्होंने आगे आईपीएल के बारे में खिलाड़ियों को कड़े शब्द बोलते हुए कहा की “अगर वर्कलोड है तो आप आईपीएल में क्यों खेल रहे हैं? अगर आपको वर्ल्ड कप जीतना है तो आईपीएल मत खेलिए। मुख्य खिलाडिय़ों को सभी अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेलने चाहिए क्योंकि हमें इससे कुछ ना कुछ मिल रहा है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी भी प्रकार का समझौता नहीं होना चाहिए।”
