भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रही टी-20 सीरीज का दुसरा मैच शुक्रवार 18 फ़रवरी को खेला गया। प्रथम मुक़ाबला जीतने केन्बाद भारतीय टीम इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करने उतरी। इस मैच मे वेस्टइंडीज के कप्तान कैरोन पोलार्ड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी की।
भारत के लिये ओपनिंग करने आये कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन इस मुक़ाबले मे ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नही कर पाये। ईशान किशन 2 और रोहित शर्मा सिर्फ 19 रन बना कर आउट हो गये। पूर्व कप्तान विराट कोहली ने इस मैच मे 41 गेंदो पर 52 रनो की तथा ऋषभ पन्त ने 28 गेंदो मे 52 रनो की पारी खेली। वेंकटेश अय्यर ने भी 33 रनो की महत्वपूर्ण पारी खेली।
इन पारियों की मदद से भारत ने वेस्टइंडीज को 187 रनो का लक्ष्य दिया। इसके जवाब मे उतरी वेस्टइंडीज की टीम बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन कर रही थी। ओपनर ब्रैंडन किंग 22 तो काइल मायर्स 9 रन बनाकर आउट हो गये थे लेकिन इनके बाद उतरे निकोलस पूरन और रोवमैन पॉवेल ने बेहतरीन 100 रनो की साझेदारी की।
निकोलस पूरन ने 62 तो रोवमैन पॉवेल ने 68 रनो की पारी खेली। इन दोनो की बेहतरीन बल्लेबाजी से मैच भारत मी पकड से जा रहा था। इसी बीच मैच के 16वे ओवर मे भुवनेश्वर कुमार ने रोवमैन पॉवेल का एक आसान सा कैच छोड दिया और क्रीज पर जमे रोवमैन पॉवेल को एक जीवनदान दे दिया। कुमार द्वारा आसान सा कैच छोड़ने पर कप्तान रोहित शर्मा गुस्सा हो गये और गुस्से मे गेंद के जोर से लात दे मारी।
रोहित शर्मा द्वारा गेंद को लात मारने से बल्लेबाजो ने एक रन भी चुरा लिया। लेकिन अनुभवी गेंदबाज़ भुवनेश्वर ने 19 वे ओवर मे अपनी इस गलती को सुधारा। उन्होने बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए 19वे ओवर मे सिर्फ 4 रन खाये और निकोलस पूरन का विकेट लिया। अन्तिम ओवर मे वेस्टइंडीज को जीत के लिये 25 रन चाहिये थे लेकिन भारत यह मुक़ाबला 8 रनो से जीत गया।
— Xcat (@Xcat51201962) February 18, 2022