क्रिकेट खबर

अपने अन्तिम मैच मे भावुक हुए रॉस टेलर; कहा अपने करियर का अन्त विकेट लेकर करने की है खुशी

Ross Taylor emotional interview after Last Test match 2022

पुर्व न्यूज़ीलैण्ड कप्तान रॉस टेलर ने आज अपने करियर का अन्तिम मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ क्रिस्टचर्च मे खेला। 37 वर्षीय रॉस टेलर इस मैच के दौरान भावुक रहे। मैच के प्रारम्भ मे राष्ट्रगान के दौरान वो इमोशनल हो गये थे। इसके बाद बांग्लादेशी खिलाडियो द्वारा रॉस टेलर को गार्ड ऑफ़ हॉनर दिया गया।

ईस एकतरफ़ा मैच में न्यूज़ीलैंड ने बांग्लादेश को 1 पारी और 117 रन से हरा दिया। ईस मैच मे टॉम लाथम ने 252 रन की पारी खेली। बांग्लादेश टीम ईस मैच मे कमजोर स्थिति में थी।

जब फॉलो ऑन खेलने आई बांग्लादेश टीम के 9 विकेट गिर गए तो न्यूजीलैंड फैन्स ने टीम से रॉस टेलर को ओवर देने का कहा, और टेलर को ओवर देने पर उन्होन अपने ओवर की तीसरी बॉल पर इबादत होसेन को आउट कर दिया।

गौरतलब है की यह रॉस टेलर के करियर का सिर्फ तीसरा विकेट ही था। रॉस टेलर के टेस्ट करियर मे पहला विकेट हरभजन सिंह थे । रॉस टेलर ने अपने करियर में सिर्फ 16 ओवर डाले हे, उन्होन अपना आखिरी ओवर 8 साल पहले डाला था।

मैच के बाद इंटरव्यू में इमोशनल होते हुए रॉस टेलर ने कहा की उनको अपने करियर का अन्त जीत और विकेट के साथ करने की खुशी है, “मैं जीत के साथ खत्म करना चाहता था और टीम ने ऐसा ही किया। बांग्लादेश ने मैच में कई मौकों पर हम पर काफी दबाव डाला।”

रोस टेलर अपने करियर का अन्त एक सफल खिलाडी के तौर पर किया। उन्होने अपने टेस्ट करियर मे 7683 रन बनाये। इसके साथ ही वह न्यूज़ीलैण्ड के लिए एक दिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा 8581 रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top