इंडियन प्रीमियर लीग के 50वे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का सामना दिल्ली कैपिटल से हुआ और इस मुकाबले में दिल्ली की टीम ने हैदराबाद को 21 रनो से हराकर 2 पॉइंट अर्जित किए। दिल्ली की इस जीत में डेविड वार्नर का अहम योगदान रहा जिन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 92 रनो की पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजे गए।
डेविड वार्नर ने साथ ही इस पारी में अपने फैंस के साथ क्रिकेट प्रेमियों का दिल भी जीत लिया। डेविड वॉर्नर ने कल के मुकाबले में यह साबित किया की उनके लिए खुदसे ज्यादा टीम महत्व रखती है। दरअसल दिल्ली की पारी के अंतिम ओवर में वार्नर 92 रनो पर खेल रहे थे और स्ट्राइक पर पॉवेल बल्लेबाजी कर रहे थे।
वार्नर चाहते तो एक सिंगल लेकर आसानी से अपना शतक पूरा कर सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा नही किया और पॉवेल को बड़े शॉट्स खेलने को कहा। इस बात का खुलासा खुद पॉवेल ने किया और बताया की उनके द्वारा वार्नर को सिंगल लेने के लिए कहने पर उन्होंने क्या कहा।
पॉवेल ने कहा की ” मैंने वार्नर से कहा की क्या मैं एक सिंगल लेकर आपको स्ट्राइक दे दू ताकि आप अपना शतक पूरा कर सके। इसके जवाब में वार्नर ने मुझसे कहा की हम ऐसे क्रिकेट नही खेलते। तुम्हे बड़े शॉट्स खेलने चाहिए जीतने में मार सकता हूं। और फिर मैने ऐसा ही किया।”
