आईपीएल

फैन्स हों तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जैसे, जब मुम्बई और दिल्ली के बीच हुए मैच में पूरा वानखेड़े “आरसीबी-आरसीबी” की आवाज से गूँज उठा, देखिए वीडियो

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

टाटा आईपीएल के इस सीजन का बेहद निर्णायक मैच कल डेल्ही कैपिटल्स और मुम्बई इंडियन्स के बीच खेला गया। दोनों ही टीमों के लिए इस मैच को जीतना आवश्यक था। डेल्ही कैपिटल्स इस मैच को जीत कर प्लेऑफ में अपनी जगह बना पाती।

वहीं दूसरी ओर मुम्बई की टीम को जाते-जाते अपने सम्मान को बचाना भी था। लेकिन मुम्बई इंडियन्स से भी ज्यादा कल अनगिनत अन्य लोग मुम्बई की जीत चाहते थे और वो थे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के फैन्स। मुंबई अगर दिल्ली को हरा देती तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेऑफ में जाने में कामयाब हो जाती।

और हुआ भी बिल्कुल यही। दिल्ली की टीम द्वारा दिए गए 159 रनों के लक्ष्य को मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों ने 5 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया और 5 विकेट से इस मुकाबले को जीतने में कामयाब रहे। मुम्बई इंडियन्स की ओर से ईशान किशन ने 35 गेंदों में 48 रनों की पारी खेली।

डेवाल्ड ब्रेविस ने 33 गेंदों में 37 रन बनाए और तिलक वर्मा ने 21 रनों की पारी खेली। लेकिन इन सब से जरुरी पारी थी टिम डेविड की जिन्होंने मात्र 11 गेंदों में 34 रनों की विस्फोटक पारी खेल कर मुम्बई इंडियन्स की जीत को सुनिश्चित कर दिया।

टिम डेविड जब 18वें ओवर में बल्लेबाजी कर रहे थे और ऐसा लग रहा था कि मुंबई इंडियंस की जीत अब सुनिश्चित है उस वक़्त दर्शक दीर्घा में बैठे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के फैन्स “आरसीबी-आरसीबी” के नारे लगाने लगे और पूरा वानखेड़े इस गूँज से भर उठा।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कई फैन्स स्टेडियम में इस मैच के दौरान मुम्बई इंडियन्स का हौसला अफजाई करने में लगे हुए थे और अंत में जा कर उनकी प्रार्थना भगवान ने सुन ही ली। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम अब लखनऊ सुपरजाइंट्स के साथ एलिमिनेटर में बुधवार को भिड़ती हुई नजर आएगी।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top