टी 20 क्रिकेट के महामंच और दुनिया की सबसे प्रमुख लीग इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन की तैयारियां शुरू होने जा रही है। कुछ ही घंटो बाद 23 दिसंबर को कोच्चि में आईपीएल के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन होने जा रहा है जहां बहुत से छोटे बड़े और युवा तथा अनुभवी खिलाड़ियों की बोलियां लगेगी।
इन सभी नामो में एक नाम जिसके बारे में सभी उत्सुक है और वह है नारायण जगदीशन। नारायण जगदीशन को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने आईपीएल ऑक्शन से पहले कुछ समय पहले रिलीज किया था। उसके बाद से ही नारायण जगदीशन अपने प्रदर्शन के कारण सुर्खियों में रहे।
विजय हजारे ट्रॉफी में तमिलनाडु की टीम के लिए ओपनिंग करते हुए इस युवा खिलाड़ी ने बहुत से कीर्तिमान स्थापित करते हुए बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। 26 वर्षीय नारायण ने अपनी 5 लगातार पारियों में 5 लगातार शतकीय पारियां खेली और सभी को हैरान कर दिया।
ऐसे में बहुत सी टीमें इस खिलाड़ी को अपनी स्क्वाड में शामिल करना चाहेगी। लेकिन सबसे अधिक अगर किसी टीम को जगदीशन की जरूरत देखी जा रही है तो वह है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर। आरसीबी की टीम जो की ऑक्शन में 8.75 करोड़ रूपए के साथ उतरेगी नारायण को खरीदने का प्रयास जरूर करेगी।
नारायण के आरसीबी में शामिल होने के बाद वह कप्तान फाफ डू प्लेसिस के साथ ओपनिंग करते हुए बड़े कारनामे कर सकते है। ऐसे में यह देखने लायक होगा की क्या आरसीबी नारायण जगदीशन को अपनी स्क्वाड में शामिल कर पाती है या नही और अगर करने में सफल भी होती है तो किस कीमत पर।