कल इंडियन प्रीमियर लीग के 26वे मुकाबले में लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम को एक रोमांचक मुकाबले में 10 रनो से मात दी। इस मैच में बहुत से खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से अपनी टीम को।खुश किया।
लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा भीं है जो इस सीजन अभी तक कुछ खास प्रदर्शन नही कर पाया है। हम बात कर रहे है रियान पराग की। रियान पराग को राजस्थान रॉयल्स की टीम द्वारा लगातार मौके दिए जा रहे है लेकिन वह उस भरोसे पर खरे नहीं उतर रहे है। कल के मुकाबले में टीम को उनकी जरूरत थी फिर भी वह कुछ खास प्रदर्शन नही कर पाए।
उन्होंने कल के मुकाबले में 12 गेंदों में 1 चौका और 1 छक्का जड़कर सिर्फ 15 रन ही बनाए। ऐसे में उनको लगातार मौके मिलने के ऊपर भी काफी सवाल खड़े किए जा रहे है। अब इसे लेकर खुद राजस्थान रॉयल्स की टीम के कोच कुमार संगकारा ने एक बड़ा बयान दिया है।
संगकारा ने माना की पराग अभी अच्छा प्रदर्शन नही कर रहे लेकिन इसके बावजूद उन्होंने पराग का समर्थन किया। संगकारा ने कहा की “पराग नेट्स में अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है। हम अपने खिलाड़ियों का हमेशा से अच्छा समर्थन करते हैं, खासकर जब वह हमारे लिए इंपैक्ट लेकर आते है। दुर्भाग्य से, वह अच्छी फॉर्म में नहीं है, लेकिन हम इसपर विचार करेंगे और ट्रेनिंग में उन्हें समझाएंगे।”
