क्रिकेट खबर

क्वार्टर फाईनल में विस्फोटक दोहरा शतक जड़ने के बाद अब विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाईनल में ऋतुराज गायकवाड़ का शानदार शतक

ऋतुराज गायकवाड़

विजय हजारे ट्रॉफी में महाराष्ट्र के ऋतुराज गायकवाड़ एक अलग ही स्तर पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। 28 नवंबर को उत्तर प्रदेश के विरुद्ध क्वार्टर फाईनल मैच में उन्होंने नाबाद 220 रन जड़ दिए थे। इस मैच में उन्होंने 1 ओवर में 7 छक्के भी लगाए।

इसके बाद आज असम और महाराष्ट्र के बीच खेले जा रहे सेमीफाईनल मैच में भी ऋतुराज गायकवाड़ का जलवा बरक़रार है। आज के मैच में ऋतुराज गायकवाड़ ने 126 गेंदों में 168 रनों की बेहतरीन पारी खेली है। इसमें 18 चौके और 6 छक्के शामिल थे।

ऋतुराज गायकवाड़ की इस पारी की बदौलत महाराष्ट्र की टीम ने 350 रनों का लक्ष्य असम की टीम के सामने रखा है। उनके अलावा महाराष्ट्र के अंकित बावने ने भी 110 रनों की शतकीय पारी खेली है। अब देखना होगा कि असम की टीम इसके जवाब में क्या करती है।

लगातार इतनी बड़ी-बड़ी पारियों के साथ ऋतुराज गायकवाड़ ने बीसीसीआई को कुछ नहीं कहते हुए भी बहुत बड़ा सन्देश दे दिया है। वह कई दफा यह साबित करते जा रहे हैं कि वे विलक्षण प्रतिभा के धनी हैं और भारतीय टीम के भविष्य में उनका बहुत बड़ा रोल होने जा रहा है।

दूसरी तरफ ऋतुराज गायकवाड़ की इन पारियों को देखकर चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस काफी खुश हैं। उन्हें उम्मीद है कि आने वाले आईपीएल सीजन में भी ऋतुराज गायकवाड़ कुछ ऐसा ही फॉर्म दिखाएंगे और गेंदबाजों की धुलाई करेंगे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top