11 अक्टूबर से लेकर 5 नवंबर तक सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी 2022 का आयोजन किया जाना तय हो चुका है और इसमें भाग लेने वाली सभी टीमें अपने अपने स्क्वाड की घोषणा भी कर चुकी हैं। कई बड़े नाम इस टूर्नामेंट में भाग लेते हुए नजर आने वाले हैं।
हालांकि युवा भारतीय बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ के फैंस इस ट्रॉफी को लेकर अब कुछ ज्यादा ही उत्साहित हो चलें हैं क्योंकि ऋतुराज गायकवाड़ को इस बार फिर महाराष्ट्र की टीम का कप्तान बनाने की घोषणा की जा चुकी है और इस बार वही अपने नेतृत्व में महाराष्ट्र को ट्रॉफी के करीब ले जाने की कोशिश करेंगे।
इस टीम के बाकी सदस्यों की बात करें तो इसमें राहुल त्रिपाठी, नौशाद शेख, सत्यजीत बच्चव, यश नाहर, पवन शाह, सिद्धेश वीर, वाई क्षिरसागर, अज़ीम काज़ी, शम्शुज्मा काज़ी, कौशल तांबे, विकी ओस्तवाल, मनोज इंगले, आशय पालकर, दिव्यांग हिंग्नेकर, राज्यवर्धन हंगरगेकर और रामकृष्ण घोष का नाम शामिल है।
ऋतुराज गायकवाड़ पर इस बार काफी सारी नजरें टिकी होंगी और उनसे उम्मीद करेंगी कि वे इस बार कुशल नेतृत्व का उदाहरण पेश करें। दूसरी ओर कई अन्य सितारों को भी इस बार सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी में नेतृत्व करते हुए देखा जाएगा।
संजू सैमसन केरल का नेतृत्व करते हुए दिखेंगे जबकि मनन वोहरा चंडीगढ़ का नेतृत्व करेंगे। मयंक अग्रवाल कर्नाटक को अपने नेतृत्व में ट्रॉफी के पास ले जाने की कोशिश करते दिखेंगे। कुल मिलाकर इस बार का यह टूर्नामेंट काफी दिलचस्प होने का रहा है।