इंडियन प्रीमियर लीग का 15व सीजन चेन्नई सुपर किंग्स की टीम और उनके फैंस भुलाना चाहेंगे क्यूंकि कल के मैच से पहले वो अपने 8 मैचो मे बस 2 मैच ही जीत पाए थे और टेबल पर 9वे नंबर पर बने हुए थे। उनको अब प्लेऑफ की रह मे बने रहने के लिए हर मैच जितना जरूरी हैं।
उनका 9वा मैच अच्छी फॉर्म मे चल रही सनराइजर्स हैदराबाद से था जिसमे हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीत कर सीएसके को पहले बल्लेबाजी करने का आमंत्रण दिया और चेन्नई के दोनो सलामी बल्लेबाजो ने मुह तोड़ जवाब देते हुए इस सीजन की पहले विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी की और कुल 182 रन जोड़ दिए। चेन्नई ने हैदराबाद को 203 रनो का लक्ष्य दिया।
ऋतुराज गायकवाड कमाल के फॉर्म मे थे मगर वो 1 रन से अपना शतक चूक गए और 99 रनो पर अपना विकेट गवा बैठे वही कॉनवे ने 55 गेंदों मे 85 रनो की पारी खेली थी। जवाब मे हैदराबाद ने कोशिश करी मगर 13 रन से हार गए और चेन्नई को उनकी तीसरी जीत मिल गई। इस मैच का मैन ऑफ दी मैच का अवार्ड ऋतुराज गायकवाड को मिला।
उन्होंने मैच के बाद बातचीत मे कहा कि ये पारी खेल कर उन्हे बहुत अच्छा लग रहा हैं और इस पारी ने चेन्नई के जीत मे मदद करी हैं तो ये और स्पेशल हो जाता हैं। उन्होंने आगे कहा कि वो फॉर्म मे विश्वास नहीं रखते क्योंकि आपको हर मैच मे 0 से शुरू करना होता हैं चाहे पिछले पारी मे आपने कितनी ही अच्छी बल्लेबाजी करी हो।