भारतीय क्रिकेट टीम विश्वकप के पहले मुकाबले में आस्ट्रेलिया को मात देकर जीत के साथ आगाज कर चुकी है। भारतीय टीम का अगला मुकाबला कल अफगानिस्तान के साथ है तो वही सबसे बड़ा महामुकाबला 15 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ है। लेकिन इससे पहले टीम के लिए एक बड़ी बुरी खबर सामने आई है जिसे लेकर फैंस को भी झटका लगा है।
दरअसल कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार शुबमन गिल जिन्हे डेंगू हो रखा है भारतीय टीम के लिए अगले दो मुकाबलों में मौजूद नहीं रहेगें। शुबमन गिल के स्वास्थ्य को लेकर जो अपडेट सामने आया उसमे बताया गया की उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से एक दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां एक दिन तक उनका इलाज चला।
अब वह लगभग 70 से 80 % तक स्वस्थ हो चुके है लेकिन वह भारत के अगले दो मुकाबलों के लिए शायद उपलब्ध नहीं होंगे। इसलिए बीसीसीआई अब टीम में कुछ हल्के बदलाव करती हुई नजर आ सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई यशस्वी जयसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ में से किसी एक खिलाड़ी की विश्वकप टीम के एंट्री करा सकती है।
ऐसे में यह देखने लायक होगा की इन दोनो में से किस खिलाड़ी को मौका मिलेगा और क्या उन्हे विश्वकप में खेलने का अवसर प्राप्त होगा या नही। दोनो ही खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में है और एशियन गेम्स में भारत को गोल्ड मेडल जीताने में अहम भूमिका निभा चुके है। वही यह भी देखने लायक होगा की गिल कब तक पूर्ण रूप से स्वस्थ हो पाते है।
